23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर जानें क्या-क्या है शामिल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तबाड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोकसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कांफ्रेंस, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना

इन 10 गारंटियों में पूरे देश में 200 यूनिट फ्री बिजली, बेहतर शिक्षा (education)- स्वास्थ्य, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दूर करने जैसी बातें भी शामिल हैं। यही नहीं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारत पर चीन की ओर से कब्जे वाली जमीन को भी छुड़ाने का वादा किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 10 गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा, “देश में 3 लाख मेगावाट बिजली (electricity) पैदा करने की क्षमता है, लेकिन उपयोग केवल 2 लाख मेगावाट है। हमारा देश उत्पादन कर सकता है। हमने दिल्ली और पंजाब में ऐसा किया है, हम देश में भी करेंगे। हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, हम व्यवस्था कर सकते हैं।”

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज हमारे सरकारी स्कूलों (government school) की हालत अच्छी नहीं है। हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। सरकारी स्कूल (government school) निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। हमने दिल्ली और पंजाब में कर दिया, इसके लिए 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी, राज्य सरकारें 2.5 लाख करोड़ रुपये देंगी और केंद्र सरकार 2.5 करोड़ रुपये देगी।

अगली गांरटी का ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, “…आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है। हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है। हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे। हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।” मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्‍ता में आता है, तो भारतीय भूमि को कथित चीन के कब्जे से ‘मुक्त’ कराया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर (Agniveer) योजना को बंद करना भी हमारी गारंटी है। इसके अलावा अगले एक वर्ष में 2 करोड़ रोजगार की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #school #electricity

RELATED ARTICLE

close button