नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आठवीं बार भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर पेश नहीं हुए। हालांकि इस बार उन्होंने जो जवाब भेजा है उसमें उनके सुर कुछ बदले हुए हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी (ED) को भेजे अपने जवाब में कहा है कि वह ईडी के प्रश्नों का जवाब देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 8वां समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया
हालांकि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब भी अपना स्टैंड नहीं बदला है कि ईडी (ED) के समन गैर-कानूनी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईडी के समन गैर कानूनी हैं लेकिन फिर भी मैं जांच एजेंसी के सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि वह कुछ दिनों की मोहलत चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें पूछताछ के लिए 12 मार्च के बाद की कोई भी तारीख दी जाए।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी (ED) के आठवें समन के जवाब में ये भी कहा कि हालांकि ये समन गैर कानूनी है, फिर भी वे जवाब देने को तैयार हैं। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ईडी (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

पार्टी का कहना है कि रोज समन भेजने की जगह ईडी (ED) कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्रीय एजेंसी ED द्वारा दायर शिकायत के संबंध में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अधिवक्ता द्वारा दायर आवेदन में कहा गया था कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र 15 फरवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा। इसमें कहा गया था कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होंगे।
Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal