25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी केजरीवाल मामले की सुनवाई, याचिका वापस

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर अर्जी को वापस ले लिया है। उन्होंने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते ऐसा किया है। उनके वकील अभिषेक मनू सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने इस बारे में बेंच को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सस्पेंस खत्म, ED कर रही चौथा समन भेजने की तैयारी

बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अब उन्होंने याचिका वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक विशेष पीठ (न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी) इस मामले की सुनवाई करने वाली थी। बता दें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील ने याचिका वापस लेने के कारण के बारे में बताया है। अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार को “नजरबंद” कर दिया गया है।

राजनेता ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद अधिकारियों ने उन्हें परिवार से मिलने से रोक दिया। राय ने बताया,”मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?” इसके अलावा सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भी दावा किया है कि उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button