नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) के पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहली बार रविवार को जनता के बीच पहुंचे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, LG ने 5 विधायकों को भी दिलाई शपथ
दरअसल आज आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाई। इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि RSS वाले कहते हैं हम राष्ट्रवादी हैं, हम देश भक्त है। मैं पूरे सम्मान के साथ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से पांच प्रश्न पूछना चाहता हूं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों छोड़ दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे CM की कुर्सी की भूख नहीं है। मुझे पैसे नहीं कमाने हैं। हम देश की राजनीती बदलने आए थे। मैं नेता नहीं हूं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है। भाजपा वाले जब मुझे चोर और भ्रष्टाचारी कहते हैं तो मुझे फर्क पड़ता है, दुःख होता है। मैं आज इसलिए यहां आया हूं क्योंकि मैं अंदर से पीड़ित और दुःखी हूं।
वहीं इस पर BJP नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल जी (Arvind Kejriwal) आरएसएस से सवाल बाद में पूछना। पहले अन्ना को जवाब तो दे दो। अन्ना तुम्हारे पिता समान हैं। उनके सवालों से क्यों भाग रहे हो? पूछो अन्ना से, उनका चेला चोर निकला। शराब का दलाल निकला। अन्ना आखिर कैसा लगा? पूछो अन्ना से जिस जिसको भ्रष्ट कहा, उन सबसे गठबंधन कर लिया। अन्ना आखिर कैसा लगा?
Tag: #nextindiatimes #RSS #BJP #ArvindKejriwal