नई दिल्ली। अलीपुर paint factory में हुए भीषण आग हादसे में मृतकों के परिवार को 50 हजार रुपए की तत्काल सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है। यह ऐलान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा और पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात के बाद किया है।
यह भी पढ़ें-अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने निगली 11 जानें, मची भारी तबाही
हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने और फैक्ट्री (factory) के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। दरअसल बीते दिन अलीपुर की पेंट फैक्ट्री (paint factory) में हुए दर्दनाक हादसे की खबर के बाद शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
जानकारी के मुताबिक अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनके परिजन घटनास्थल और थाने का चक्कर लगा रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। यह बात भी सामने आई है कि इस अवैध फैक्ट्री (factory) के बारे में लोगों ने पहले भी शिकायत की थी। लोगों की जान बचाने वाला एक घायल पुलिसकर्मी सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है।
विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) खुद इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जायेगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के दौरान कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा गया। आग (fire) की चपेट में आस-पास के नशा मुक्ति केंद्र और आस पास की दुकानें समेत कई गाड़ियां भी आ गईं। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग (fire department) ने काफी देर तक कूलिंग का काम किया और सर्च ऑपरेशन (search operation) भी चलाया।
Tag: #nextindiatimes #paintfactory #arvindkejariwal #fire