33.2 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

इंटरव्यू के दौरान ऐसे रखें हाथ, झलकेगा आपका कॉन्फिडेंस

डेस्क। अक्सर interview में जाने से पहले हम बाहरी गतिविधियों पर ध्यान देते हैं, लेकिन कुछ छोटी-छोटी अहम चीजों को अनदेखा कर देते हैं उनमें से एक है हाथों को सही तरीके से रखकर बात करना। वैसे तो आपकी पूरी बाडी लैंग्वेज ही दूसरे व्यक्ति पर प्रभाव डालती है, लेकिन हाथों के भाव से आपके व्यक्तित्व का भी परिचय मिलता है।

यह भी पढ़ें-इन लोगों को नहीं करनी चाहिए Oats खाने की गलती, झेलनी पड़ जाएंगी ये दिक्कतें

एक्पर्ट्स की मानें तो interview में बात करते समय हाथों को हमेशा स्वाभाविक और शांत रखना चाहिए। बहुत ज्यादा हाथों के इशारों से बचें। बाहों को छाती पर न मोड़ें और अंगुलियों या किसी चीज से न खेलें। इससे आपके अंदर की बेचैनी और आत्मविश्वास की कमी दिखाई देगी।

इस पोज में हाथों को छाती से बहुत ऊंचा पर या फिर बहुत नीचे ना रखें। दोनों हाथों की अंगुलियों के टिप्स मिले हों और एक त्रिकोण जैसा बन जाए। इसका मतलब यह है आप सामने वाले व्यक्ति को सम्मान देते हुए बात कर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान अगर कोई प्रेजेंटेशन देनी है या किसी भी प्वाइंट पर चर्चा करनी है तो हाथों को स्टीपल पोज पर रखें। बात करते या प्रेजेंटेशन देने के दौरान आपके दोनों बाजू नीचे नहीं, बल्कि सामने वाले टेबल पर रखे होने चाहिए, जिससे यह पता चलता है कि आप विश्वास और सच्चाई के साथ बात रखने जा रहे हैं।

किसी से बात करते समय आपके बाजू 90 डिग्री के एंगल में होने चाहिए। अपने हाथों को एक-दूसरे के ऊपर रखें, जिससे आप शांत और स्थिर नजर आएं। एकाग्रता दिखाने के लिए हाथों को अपनी गोद में भी रखकर interview दे सकते हैं। बार-बार बालों को कानों के पीछे ले जाने का मतलब है कि आप डरे और घबराए हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Lifestyle #interview

RELATED ARTICLE

close button