36.5 C
Lucknow
Friday, May 30, 2025

सोना गिरवी रखते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

डेस्क। गोल्ड (gold) ऐसी धातु है, जिसकी हमेशा दुनिया भर में अपनी एक अलग अहमियत रही है। इसके आभूषण पहनने का शौक आम महिलाओं से लेकर राजा महाराजों तक रहा। लेकिन इसकी सबसे अहम भूमिका रही मौद्रिक प्रणाली (monetary system) में।आज भी किसी देश (country) की आर्थिक ताकत का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसके पास कितना गोल्ड भंडार है।

यह भी पढ़ें-Gold Loan पर अब इतने रुपए से अधिक नहीं मिलेगा कैश, RBI का निर्देश

कभी-कभी तो सरकारें सोना गिरवी रखकर कर्ज भी लेती हैं। आम लोग भी अक्सर गोल्ड लोन लेते हैं। गोल्ड (gold) रखकर पैसा लेना लगता तो आसान है लेकिन यह कदम उठाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जिससे आपको भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए यहां जानते हैं कि सोना गिरवी रखकर पैसा लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

-अगर आप सोना (gold) गिरवी रखकर पैसा लेने जा रही हैं यानी गोल्ड लोन लेने जा रही हैं, तो साफ तौर पर आपको ब्याज भी चुकाना पड़ेगा। ऐसे में जब भी सोना गिरवी रखने जाएं, तो अलग-अलग बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों की ब्याज दरों की तुलना जरूर करें।

-अपना कीमती सोना गिरवी रखने या गोल्ड लोन लेने से पहले अच्छी तरह से चेक कर लें कि आप सरकारी बैंक (government bank) या RBI से मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्था का चुनाव कर रहे हैं या नहीं। वहीं, गैर-कानूनी या संदिग्ध लोन देने वालों और एजेंट्स से दूरी बनाकर ही रखें।

-कई बैंक और वित्तीय संस्थान समय पर लोन नहीं चुकाने पर आपका गिरवी रखा सोना (gold) नीलाम कर देते हैं। ऐसे में गोल्ड लोन (gold loan) लेने से पहले ग्रेस पीरियड के बारे में अच्छी तरह से जान लें।

-अपना सोना (gold) गिरवी रखने से पहले उसका वजन और गोल्ड की प्योरिटी (22 कैरेट या 24 कैरेट) को अच्छी तरह से चेक करवा लें। साथ ही गिरवी रखने के समय बैंक और वित्तीय संस्थान से रसीद जरूर लें, जिसमें वजन, पैसा और प्योरिटी साफ तौर पर लिखी हो। यह रसीद बैंक या वित्तीय संस्थान के लैटर हेड या स्टैंप के साथ होनी चाहिए।

-जब भी सोना गिरवी या गोल्ड पर लोन लेने जाएं तो अवधि, प्रोसेसिंग फीस, पेनल्टी और छिपे चार्जेस की जानकारी पहले लें। क्योंकि, कई जगह पर अगर आप समय से लोन नहीं चुकाते हैं तो उसे नीलाम कर दिया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #gold #business #goldloan

RELATED ARTICLE

close button