स्पोर्ट्स डेस्क। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी धमाकेदार वापसी की है। 1076 दिन बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण (Karun Nair) ने मुंबई के खिलाफ 89 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी को खेलकर भारतीय टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। उन्होंने भारतीय टीम (Indian team) के लिए मैच आखिरी बार 2017 में खेला था।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
अब करुण नायर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन कर फिर हर किसी का ध्यान खींच लिया हैं। ऐसे में जानते हैं करुण नायर कितनी संपत्ति के मालिक हैं? अगर बात करें करुण नायर (Karun Nair) की नेटवर्थ की तो वह करीब 50-55 करोड़ रुपये हैं। उनकी कमाई का प्रमुख जरिया आईपीएल है। वहीं, जब 2017-18 में उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए मैच खेला था, तब वह BCCI की सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल थे, तब उन्हें टीम इंडिया से सालाना एक करोड़ की सैलरी मिलती थी।
वहीं उन्हें 40 या उससे ज्यादा रणजी मैच खेलने पर हर दिन 60 हजार रुपये मिलते हैं। जहां तक विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच के हिसाब से उन्हें सैलरी मिलती है। करुण नायर (Karun Nair) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में अब तक 6 मैच खेलते हुए 347 रन बनाए हैं। 2 वनडे मैच में 46 रन बनाए और 164 टी20 मैच में 3551 रन बनाए।

करुण नायर की वाइफ का नाम सनाया टंकारिवाला (Karun Nair Wife Name Sanaya Tankariwala) हैं, जो मीडिया में काम करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह पारसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। सनाया ने दिल्ली कैपिटल्स के बैटर करुण नायर से साल 2020 में शादी की थी। काफी सालों के डेट के बाद इस कपल ने दोनों धर्मों में शादी उदयपुर में की थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम कयान और बेटी का नाम समारा है।
Tag: #nextindiatimes #KarunNair #IPL2025