20.8 C
Lucknow
Wednesday, December 11, 2024

राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने की PM मोदी से मुलाकात

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के ‘ग्रेट शो मैन’ राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं जयंती का जश्न जबरदस्त होगा। कपूर फैमिली उत्सव की तैयारी में जुटी है। परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी न्योता दिया है। खुशी का इजहार पूरे परिवार ने अपने सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म्स पर किया है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने तो तस्वीरों की श्रृंखला के साथ वो क्लिप भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-25 साल बाद भारत वापस लौटीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, छलक आए आंसू

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ मुलाकात करने पहुंची कपूर फैमिली की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, “हम अपने दादा और ग्रेट अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) के असाधारण जीवन और विरासत के जश्न को मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस खास दोपहर के लिए मोदी जी (PM Modi) का धन्यवाद।”

आगे करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने लिखा, “इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, अटेंशन और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जैसा कि हम दादाजी (Raj Kapoor) की कलात्मकता और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के शानदार 100 वर्षों का जश्न मनाने जा रहे हैं। हम उनकी विरासत का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। हमें उनकी शानदार फिल्मों और ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव पर गर्व है।”

इसके साथ अभिनेत्री Kareena Kapoor ने 13-15 दिसंबर, 2024, 10 फिल्में , 40 शहर, 135 सिनेमाघर के साथ ‘राज कपूर (Raj Kapoor) के 100 साल’ लिखा। करीना ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ पोज देते हुए कपूर परिवार की तस्वीर साझा की। पीएम मोदी के साथ साझा की गई तस्वीर में करीना के साथ करिश्मा कपूर, नीतू सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, सैफ अली खान के साथ अन्य सदस्य नजर आए।

Tag: #nextindiatimes #RajKapoor #KareenaKapoor #PMModi

RELATED ARTICLE

close button