मुंबई। महाराष्ट्र में BJP को मिली प्रचंड जीत पर हिमाचल के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुशी जताई है। कंगना ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दिया। इसके साथ ही कंगना ने स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर कटाक्ष किया है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की।
यह भी पढ़ें-पति फहाद अहमद के हारने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, EVM पर फोड़ा ठीकरा
अभिनेत्री (Kangana Ranaut) ने कहा, “आज भारत के लोग ब्रांड पर विश्वास करते हैं और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम हैं। देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi को बड़ी सफलता मिली है। एक समय था जब कांग्रेस पार्टी (Congress) भी एक ब्रांड के रूप में जानी जाती थी। आज कांग्रेस (Congress) पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है। लोग आज एक स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं।”
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे कहा, “पीएम Narendra Modi अजेय हैं और उन्हें भारत के लोगों ने अजेय बना दिया है। मैं धार्मिक विचारों वाली हूं और इसलिए मेरा मानना है कि पीएम का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है। हमें ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी लोग कहां मिलते हैं।” दरअसल अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने पति फहाद अहमद की हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार ठहराया था।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद की हार पर भी तंज कसा। ‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी हालत ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’जैसी हो गई है। मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा मोदी-मोदी कह रहा है, जो लोग देश तोड़ने की बात करते थे, उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है।
Tag: #nextindiatimes #SwaraBhaskar #KanganaRanaut