मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर विवाद के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं इस बीच अब अभिनेत्री (Kangana Ranaut) की नई फिल्म (film) पर भी अपडेट सामने आ गया है। इमरजेंसी के बाद अभिनेत्री एक और नई फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ (Bharat Bhagya Vidhata) है।
यह भी पढ़ें-कंगना रनौत पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, बोले- ‘संसद में जाने लायक नहीं…’
यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट मिलकर बबीता आशिवाल और आदि शर्मा की पहली फिल्म (film) भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभिनीत यह फिल्म हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित है। यह उन गुमनाम नायकों को उजागर करती है, जिनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं लेकिन अक्सर पहचाने नहीं जाते।

निर्माताओं ने अभिनेत्री (Kangana Ranaut) से इसलिए संपर्क किया क्योंकि वे अपरंपरागत प्रोजेक्ट चुनने और अनसुनी कहानी सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। यह फिल्म कंगना (Kangana Ranaut) को एक बार फिर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देगी। फिल्म (film) और विज्ञापन उद्योग के दिग्गज मनोज तापड़िया भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) का लेखन और निर्देशन कर रहे हैं।

क्रू लोगों के दिलों को छूने वाली कहानियां बताने के लिए उत्साहित है। फिल्म (film) का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। आशिवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट (project) पर काम करने का अनुभव वाकई संतोषजनक रहा। उनका पहला लक्ष्य ऐसी सामग्री बनाना है, जिसके बारे में लोग सोचना बंद न कर सकें। उनका मानना है कि कंगना (Kangana Ranaut) की यह फिल्म हिट होगी।
Tag: #nextindiatimes #KanganaRanaut #film