41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

कंगना को मिला एक और लीगल नोटिस, इमरजेंसी रिलीज पर संकट बरकरार

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म ‘Emergency’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म तो आज तक रिलीज नहीं हो सकी है। मगर उनकी मूवी को लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। बीते समय में उनकी इस अपकमिंग मूवी की रिलीज का टाला गया है, जिसकी वजह से इमरजेंसी (Emergency Movie) कानून पचड़े में फंस गई।

यह भी पढ़ें-विवाद के बीच कंगना रनौत की नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का हुआ ऐलान

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रविंदर सिंह बस्सी ने एक एप्लीकेशन फाइल की है और उसमें दावा किया है कि कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म में सिखों की छवि को खराब करने की कोशिश की है। दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘Emergency’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। मगर इसे सेंसर बोर्ड (Censor Board) की तरफ से सर्टिफिकेट मिला और रिलीज के 4 दिन पहले इस मूवी को कैंसिल कर दिया गया।

एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मैंने इस फिल्म Emergency के लिए अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी दांव पर लगा दी थी। ये सिनेमाघरों में दिखाई जानी थी लेकिन अब यह रिलीज नहीं हो रही है। इसलिए प्रॉपर्टी ही है, जिसे मुश्किल समय में बेचा जा सकता है।’ इस महीने की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि actress और फिल्म निर्माता कंगना ने मुंबई के बांद्रा में पाली हिल स्थित अपना बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया।

जहां पहले कंगना (Kangana Ranaut) को सिख समुदाय को फिल्म के लिए धमकी मिली थी। वहीं, अब एडवोकेट ने एप्लीकेशन में कहा है कि कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में न सिर्फ सिखों की छवि को गलत दिखाया है। साथ ही समुदाय के खिलाफ झूठे आरोप भी लगाए हैं। इसीलिए उन्होंने एक्ट्रेस (actress) के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। अब इस मामले पर कोर्ट 5 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

Tag: #nextindiatimes #KanganaRanaut #Emergency

RELATED ARTICLE

close button