20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

कमला हैरिस ने स्वीकारी हार, कहा कुछ ऐसा कि समर्थकों के निकल पड़े आंसू

Print Friendly, PDF & Email

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में डेमोक्रेट प्रत्याशी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बुधवार को अपनी हार को स्वीकार किया। मगर अपने आदर्शों पर लड़ाई जारी रखने की बात कही। कमला हैरिस (Kamala Harris) ने वाशिंगटन में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, PM मोदी ने दी खास अंदाज में बधाई

हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि मैं इस चुनाव (US presidential election) में मिली हार को स्वीकार करती हूं। मगर महिलाओं के अधिकारों और बंदूक हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। हैरिस ने आगे कहा कि वे लोगों के सम्मान की खातिर लड़ती रहेंगी। इस दौरान कमला हैरिस की आवाज लड़खड़ाती रही। कई समर्थक भी रोने लगे। 15 मिनट से भी कम समय में उन्होंने अपना भाषण समाप्त कर दिया।

कमला हैरिस (Kamala Harris) जब समर्थकों को संबोधित करने मंच पर पहुंची तो उनका प्रचार गीत बेयोंसे का “फ्रीडम” बजाया गया। इस दौरान पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और हजारों प्रसंशक वहां मौजूद थे। कमला हैरिस ने अपने समर्थकों से कहा कि निराशा में भी हार न मानें। कभी-कभी लड़ाई में थोड़ा समय लगता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम नहीं जीतेंगे।

कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि मैंने ट्रंप को फोन किया था। राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर उन्हें बधाई दी। सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का भी वादा किया। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव का नतीजा वह नहीं था, जो हम चाहते थे। वह भी नहीं था जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी और वोट दिया। लेकिन मैं कहती हूं तो मेरी बात सुनिए अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा चमकती रहेगी।

Tag: #nextindiatimes #KamalaHarris #DonaldTrump

RELATED ARTICLE

close button