30.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

दिल्ली जा रहे कमलनाथ, BJP में होंगे शामिल? भाजपा नेता ने दिया बड़ा बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है। शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) के कई नेता आलाकमान के अयोध्या में राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने से नाराज थे।

यह भी पढ़ें-

वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम लिए बिना कहा कि इन लोगों को ‘मौका मिलना चाहिए’। कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि मैं आपको माहौल बता रहा हूं, हमने अपने दरवाजे खुले रखे हैं, क्योंकि कांग्रेस (Congress) में ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि कांग्रेस भगवान राम का बहिष्कार करती है।

वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि जब कांग्रेस (Congress) उनका अपमान करती है तो ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इससे दुख होता है, जो परेशान होते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। शर्मा (VD Sharma) ने शुक्रवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिनका नाम ले रहे हैं, अगर उनके दिल में दर्द है तो उनका भी स्वागत है। कांग्रेस (Congress) के खाते फ्रीज किए जाने पर शर्मा (VD Sharma) ने दावा किया कि कांग्रेस अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, इसलिए वे ऐसी बातें कह रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए, इस सप्ताह की शुरुआत में कई नेताओं ने पाला बदला है। पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार और विदिशा से कांग्रेस (Congress) जिला अध्यक्ष राकेश कटारे 12 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।

Tag: #nextindiatimes #Congress #VDSharma #Kamalnath

RELATED ARTICLE

close button