एंटरटेनमेंट डेस्क। म्यूजिक आइकॉन जस्टिन बीबर (Justin Bieber) एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स के सोफी स्टेडियम में Solana Imani Rowe (SZA) और केंड्रिक लैमर के ‘ग्रैंड नेशनल टूर’ कॉन्सर्ट में सरप्राइज अपीयरेंस से दर्शकों को हैरान कर दिया। उन्होंने स्टेज पर SZA के साथ परफॉर्म किया। लेकिन देखते ही देखते सिंगर (singer) ने उनके हाथों पर चूमना शुरू कर दिया। उनकी ये हरकत कई यूजर्स को पसंद नहीं आई।
यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ
कैनेडियन पॉपस्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) आज दुनिया भर में जाना माना नाम हैं और करोड़ों फैन्स उनके दीवाने हैं। दुनिया के किसी कोने में शायद ही कोई ऐसा पॉप सिंगिंग का दीवाना होगा जो इस 23 साल के सुपरस्टार को नहीं जानता होगा। क्या आप जानते हैं कि इस सितारे की शुरुआत सिर्फ एक यूट्यूब वीडियो से हुई थी जिसे उनकी मां ने ऐसे ही यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड कर दिया था। 13 साल के जस्टिन बीबर का यह वीडियो उस समय इंटरनेट पर कुछ ऐसा छाया कि हर कोई इस गायक का दीवाना हो गया।

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के आज सुपरस्टार बनने में उनकी मां पैटी मैलेटी का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल जस्टिन को गाने का शौक था और वह अक्सर गाना गाते रहते थे। ऐसे में एक दिन उनकी मां पैटी मैलेटी ने महज 12 साल जस्टिन का यूं ही गाया गया एक गीत का वीडियो बनाया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। उस समय बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन कुछ नए सिंगिंग टैलेंट की खोज में यू-ट्यूब (YouTube) के वीडियो खंगाल रहे थे और तभी उन्होंने जस्टिन का वह वीडियो सुना।
जस्टिन (Justin Bieber) को सुनने के बाद स्कूटर ब्रॉन उनकी खोज में निकल गए और आखिरकार उन्होंने जस्टिन को ढूंढ ही निकाला। आपको बता दें कि जस्टिन बीबर की अनुमानित कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर है। उन्होंने बॉलिवुड (Bollywood) के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान और आमिर को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
Tag: #nextindiatimes #JustinBieber #Hollywood