33.4 C
Lucknow
Wednesday, April 9, 2025

अनंत-राधिका की शादी में चार-चांद लगाने पहुंचे जस्टिन बीबर, लिए 83 करोड़

मुंबई। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर इस वक्त उनके लाडले बेटे की शादी की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) की भव्य शादी 12 जुलाई को होगी लेकिन दोनों की शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में अंबानी के घर पर ”मामेरू” समारोह मनाया गया। इसके बाद अब हर कोई अनंत-राधिका (Anant-Radhika) के संगीत समारोह को लेकर उत्सुक है।

यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre wedding: संगीत समारोह में खूब नाचे बॉलीवुड के तीनों खान

गौरतलब है कि इस खास इवेंट के लिए Justin Bieber खास तौर पर भारत आए हैं। शुक्रवार सुबह जैसे ही जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने मुंबई के एयरपोर्ट पर एंट्री की, उनके तमाम फैंस के बीच खुशी का माहौल बन गया। इस दौरान जस्टिन को गुलाबी टी-शर्ट और सिर पर लाल टोपी पहने देखा गया। बता दें इससे पहले वह 2017 में भारत आए थे। इसके बाद अब मशहूर हॉलीवुड सिंगर ने 7 साल बाद एक बार फिर अंबानी (Anant-Radhika) के घर म्यूजिक इवेंट के लिए भारत में एंट्री की है।

बता दें 5 जुलाई की रात को अनंत-राधिका (Anant-Radhika) का संगीत सोहाल्ला होगा। इस आयोजन के लिए अंबानी परिवार खास तैयारियां कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार Justin Bieber को अंबानी के ”सेलिब्रेशन ऑफ हार्ट्स” कॉन्सर्ट में कुछ घंटों के लिए प्रदर्शन करने के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। जस्टिन (Justin Bieber) के पारिश्रमिक को सुनकर कई लोगों हैरान हो गए। क्योंकि, हॉलीवुड सिंगर ने रिहाना से भी ज्यादा फीस ली है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) के जामनगर वाले प्री वेडिंग फंक्शन में दिलजीत दोसांझ ने अपनी सिंगिंग से चार चांद लगाए थे। उन्होंने न सिर्फ अनंत को बल्कि सलमान खान, करीना कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को अपने गानों पर नचाया था। अब जानकारी के अनुसार शादी में रंग जमाने के लिए बादशाह और करण औजला भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #AnantRadhika #JustinBieber

RELATED ARTICLE

close button