डेस्क। गर्मी (summer) का मौसम आते ही ठंडी हवा की जरूरत महसूस होने लगती है। कई लोग एयर कंडीशनर (AC) नहीं खरीद सकते। इसलिए वे कूलर (cooler) पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कूलर चलाने के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलती। हवा तो आती है मगर वह ठंडी नहीं लगती। ऐसे में परेशान होने की नहीं है, बल्कि आप एक स्मार्ट ट्रिक (smart trick) अपनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें-ये हैं AI Image बनाने के लिए फ्री वेबसाइट्स! मिलेंगी बेस्ट तस्वीरें
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि कूलर (cooler) की हवा पंखे से लेकर कूलिंग पैड्स पर निर्भर करती है। कई बार पंखे की मोटर खराब होने और गलत कूलिंग पैड्स की वजह से भी कूलर ठंडी हवा नहीं देता है। लेकिन अगर आपके कूलर की सभी चीजें एकदम ठीक हैं और फिर भी वह ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
-कूलर (cooler) की हवा ठंडी करने के लिए आप मिट्टी के बर्तन, मटका या फिर दीयों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, मिट्टी नेचुरल तरह से ठंडक बनाए रखने की क्षमता रखती है और इसका इस्तेमाल कूलर में करने से पानी ज्यादा समय तक ठंडा रह सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। अगर आपके पास पुराना या टूटा-फूटा मटका है तो उसके टुकड़े कूलर की टंकी में डालकर छोड़ दें। मटके की जगह आप मिट्टी के दीयों को भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं। यह भी बिल्कुल मटके की तरह ही कूलर की हवा को ठंडा करने में मदद कर सकते हैं।

-कूलर बाहर की हवा को खींचकर फिर अंदर की तरफ फेंकता है। लू और चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बाहर की हवा इतनी गर्म होती है कि उसे ठंडा करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप कूलर (cooler) के दरवाजों पर बाहर की तरफ गीला कपड़ा लगा देंगे तो इससे हवा छनकर आएगी और कूलर भी उसे ज्यादा ठंडा कर पाएगा। इसके लिए आप मोटा तौलिया या कोई अन्य कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं जो ज्यादा समय तक गीला रहे और कूलर की हवा को ठंडा करने में मदद कर पाए।
-कूलर की हवा को ठंडा और ताजा बनाने में पुदीने की पत्तियां भी मदद कर सकती हैं। दरअसल, पुदीने की तासीर ठंडी मानी जाती है और यह ज्यादा समय तक पानी को फ्रेश रख सकता है। ऐसे में अगर आप पुदीने की पत्तियों को कूलर के पानी की टंकी में डालते हैं तो आपको गर्मी में गर्म हवा से राहत और ताजगी का अहसास भी हो सकता है।
-कूलर की हवा को ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल हम सभी ने कई बार किया है। लेकिन, अगर आप फ्रिज की ठंडी बोतलों को कूलर के पानी की टंकी में डालते हैं तो यह भी कारगर साबित हो सकती हैं। दरअसल, गर्म पानी में बर्फ जल्दी पिघल जाती है लेकिन, पानी की बोतलें देर से गर्म होंगी। ऐसे में आपको ज्यादा समय तक ठंडी हवा मिल सकेगी।
Tag: #nextindiatimes #cooler #AC #trick