20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

झांसी अग्निकांड: अखिलेश-मायावती ने सरकार को घेरा, मुआवजे का हुआ ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

झांसी। उत्तर प्रदेश के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी (Jhansi) के नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट में लगी आग मामले पर राजनेताओं ने कड़ा हमला बोला है। विपक्ष के निशाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आ गए हैं। यूपी उपचुनाव (UP by-election) की 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले इस घटना को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोल दिया है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) की घटना के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झांसी (Jhansi) मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने नवजात की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति दुखद घटना से कोहराम और आक्रोश स्वाभाविक है। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी है। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव है। फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।

उधर इस घटना के बाद से सीएम योगी लगातार एक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) को मौके पर भेजा। झांसी (Jhansi) मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार नवजातों के परिजनों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपयों की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता मिलेगी। सीएम ने कहा कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #Jhansi #akhileshyadav #CMYogi

RELATED ARTICLE

close button