26 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

Jennifer Lopez और बेन एफ्लेक का हुआ तलाक, टूटी चौथी शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में खबर आई थी कि हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और मशहूर एक्टर ब्रैड पिट का तलाक फाइनली हो गया है और दोनों अब किसी भी तरह से साथ नहीं हैं। इस बीच एक और एक्स कपल है जो कई सालों से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में है और अब इनका रिश्ता भी कानूनी तौर पर खत्म हो गया है जिनका नाम जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन एफ्लेक (Ben Affleck) है।

यह भी पढ़ें-पॉप सिंगर शकीरा की बिगड़ी तबियत, कॉन्सर्ट से पहले हॉस्पिटल में एडमिट

लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने 6 जनवरी को जेनिफर (Jennifer Lopez) और बेन (Ben Affleck) के तलाक के समझौते को मंजूरी दे दी थी। साथ ही ऐलान किया गया था कि ये 21 फरवरी से प्रभावित होगा। ये फैसला तब लागू हुआ है जब कैलिफोर्निया में लोपेज द्वारा उनकी दो साल पुरानी शादी को खत्म करने के लिए छह महीने का वेटिंग पीरियड खत्म हो गया।

दस्तावेज में कहा गया है कि उन्होंने सितंबर में मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कर लिया था और उस तरह की लंबी अदालती लड़ाई से बच गए, जिससे अन्य सेलिब्रिटी जोड़े गुजरे हैं। जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने अब अपने कानूनी नाम से भी एफ्लेक (Affleck) हटा दिया है। वहीं बाकी फाइनेंशियल डिटेल्स को प्राइवेट रखा गया है।

इस सुपरस्टार जोड़ी की बात करें तो इन्होंने साल 2022 जुलाई में शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही एक्ट्रेस (Jennifer Lopez) ने अगस्त 2024 में तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। हालांकि पूर्व दंपति ने अदालत में दायर दस्तावेजों में कहा था कि वे अप्रैल 2023 में अलग हो जाएंगे। इससे पहले 2000 के दशक की शुरुआत में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #JenniferLopez #BenAffleck

RELATED ARTICLE

close button