23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल (Ganderbal) विधानसभा सीट से चुनाव (Elections) लड़ेंगे। यह घोषणा लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी और एनसी प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और एनसी के वरिष्ठ नेता और अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मियां अल्ताफ अहमद की मौजूदगी में रविवार को की।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में सपा को सीटें देने से कांग्रेस का इनकार, तिलमिला उठे अखिलेश

वहीं, इससे पहले उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना रहा तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन अब उन्होंने घोषणा की है कि वे गांदरबल (Ganderbal) सीट से चुनाव (Elections) लड़ेंगे। बता दें उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह तीन बार लोकसभा सांसद बने हैं।

उन्होंने 2008-2014 तक गांदरबल (Ganderbal) सीट का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, 2014-2019 तक बीरवाह विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया है। जम्मू-कश्मीर जून 2018 से निर्वाचित सरकार के बिना है जब भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा (PDP-BJP) गठबंधन सरकार से हाथ खींच लिया था। राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया और तत्कालीन राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी।

5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने जम्मू-कश्मीर में 3-चरणीय विधानसभा चुनावों (Elections) के पहले चरण के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। पहले चरण में घाटी और जम्मू संभाग में फैले 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा।

Tag: #nextindiatimes #Ganderbal #OmarAbdullah

RELATED ARTICLE

close button