श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट (candidate) की पहली लिस्ट जारी कर दी है। (BJP) पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का टिकट काट दिया है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 44 नामों का ऐलान किया है। थानामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक और अनंतनाग से सैयद वजाहत को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें-PDP ने जारी किया घोषणा पत्र, आर्टिकल 370 और 35A पर किया बड़ा वादा
जम्मू (नार्थ) से शामलाल शर्मीष रामबाण से राकेश ठाकुर, किश्तवार से शगुन परिहार,डोडा से गजय सिंह राणा, शोपियां से जावेद अहमद, पूंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी को मैदान में उतारा है। कश्मीर वैली के विधानसभा सीट राजपोरा से अर्शीद भट्ट, अनंतनाग पश्चिम से रफीक वाणी और बनिहाल से सलीम भट्ट (BJP) के उम्मीदवार (candidate) बनाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी (BJP) कश्मीर में 70 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट (candidate) उतारेगी, जबकि कश्मीर की 20 सीटों पर निर्दलियों को समर्थन देगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव में जीत के लिए जम्मू के अलावा कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी मुस्लिम उम्मीदवारों (candidate) पर दांव लगाया है। यह पहला मौका है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली लिस्ट में मुस्लिम दावेदारों को टिकट दिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने सात उम्मीदवारों (candidate) की पहली सूची जारी की थी। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों (candidate) का एलान कर दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
Tag: #nextindiatimes #BJP #JammuandKashmir #election