29 C
Lucknow
Tuesday, July 15, 2025

Oscars 2025 में सुनाई देगी जेम्स बॉन्ड की धुनों की गूंज, दी जाएगी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क। 97वें एकेडमी पुरस्कार का आयोजन 3 मार्च को होने वाला है। सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर ऑस्कर (Oscars 2025) को जाना जाता है। किसी फिल्म या स्टार को ये पुरस्कार मिलना एक बड़ी उपलब्धि का संकेत होता है। अब अपडेट सामने आया है कि आने वाले एकेडमी अवॉर्ड में जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फ्रेंचाइजी को ट्रिब्यूट (tribute) दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Oscars 2025: ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट में स्कारलेट जोहानसन का नाम शामिल

लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2025) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार के अवॉर्ड कई मायनों में खास साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार जेम्स बॉन्ड (James Bond) फ्रेंचाइजी की अमर विरासत को खास श्रद्धांजलि क्यों दी जाएगी। लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2025) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार के अवॉर्ड (Oscars 2025) कई मायनों में खास साबित हो सकते हैं।

अगर आप हॉलीवुड की दुनिया की ज्यादा समझ नहीं रखते हैं तो बता दें कि जेम्स बॉन्ड (James Bond) फिल्मी दुनिया का सबसे मशहूर और काल्पनिक किरदार है। इतना ही नहीं, इसका कोड नेम 007 है और यह एमआई 6 का एजेंट भी है। इस किरदार को रचने का श्रेय ब्रिटिश लेखक इयान फ्लेमिंग को जाता है, जिन्होंने साल 1953 में इस किरदार को रचा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस खास ट्रिब्यूट में उन गानों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने 007 की सिनेमाई दुनिया को परिभाषित करने का काम किया है। हालांकि अभी तक इस ट्रिब्यूट के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि यह एक धमाकेदार परफॉर्मेंस साबित होगी। अगर बात ऑस्कर अवॉर्ड की करें, तो बॉन्ड संगीत को थोड़ी देर से पहचान मिली। हालांकि हाल के वर्षों में बॉन्ड (James Bond) गानों का ज्यादा सम्मान मिलने लगा है।

Tag: #nextindiatimes #JamesBond #Oscars2025

RELATED ARTICLE

close button