नई दिल्ली। तिरुपति लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu Prasadam) विवाद को लेकर इस समय पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu Prasadam) में पशु की चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब से ये बात जब से सामने आई है तभी से सियासत गर्म है। मामले को लेकर सीएम नायडू (CM Naidu) और राज्य के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Reddy) आमने-सामने है।
यह भी पढ़ें-तिरुपति लड्डू विवाद पर डिप्टी CM करेंगे ‘प्रायश्चित्त’, 11 दिनों का रखेंगे उपवास
इस बीच जगन रेड्डी (Jagan Reddy) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने चंद्रबाबू नायडू (CM Naidu) पर तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) की पवित्रता को खराब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। जगन रेड्डी ने कहा, नायडू द्वारा लगाए गए सभी आरोप वास्तव में राजनीतिक उद्देश्यों से फैलाया गया झूठ है। इस झूठे प्रचार से दुनिया भर के हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।
रेड्डी (Jagan Reddy) ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, मैं यह पत्र तिरुपति मंदिर प्रसादम (Tirupati Laddu Prasadam) को लेकर हो रही अपमानजनक घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं। YSRCP चीफ ने पत्र में लिखा- चंद्रबाबू नायडू तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala temple) की पवित्रता, अखंडता और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

रेड्डी (Jagan Reddy) ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, भगवान वेंकटेश्वर के न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में करोड़ों हिंदू भक्त हैं। अगर इस विवाद को सावधानी से नहीं संभाला गया तो ये झूठ काफी नुकसान पहुंचा सकता है। YSRCP चीफ ने पत्र में आगे लिखा, ‘सीएम नायडू ने टीटीडी की कार्यप्रणाली के खिलाफ सरासर झूठ फैलाया है। तिरुमाला मंदिर (Tirumala temple) में प्रसाद बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा घी मिलावटी है और उसमें जानवरों की चर्बी है…ये सब झूठ है। यह प्रसाद करोड़ों हिंदू भक्तों के दिलों में बहुत खास जगह रखता है। भला इसमें कोई कैसे जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल कर सकता है।’
Tag: #nextindiatimes #JaganReddy #TirupatiLaddu