26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

सिद्धार्थनगर की इटवा नगर पंचायत बनी ‘नरक पंचायत’, वीडियो हुआ वायरल

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक तरफ तो गड्ढा मुक्त सड़कों के खूब बढ़ चढ़कर दावे किये जाते हैं लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम आता है इन सभी दावों पर पानी फिर जाता है। इन हवा हवाई दावों की पोल खोलने वाला ताजा मामला है सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के नगर पंचायत इटवा (Itwa) का; जहां स्कूली (school) बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में शहीद पथ पर भीषण हादसा, स्कूल वैन-थार में टक्कर; 6 बच्चे घायल

दरअसल नगर पंचायत इटवा (Itwa) के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral video) हो रहा है। इस वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) की नगर पंचायत इटवा (Itwa) “नरक पंचायत” बन चुकी है। यहां बारिश शुरू होते ही गांव के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भर जाता है।

वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर के लिए यह गंदगी भरा पानी मुसीबत का सबब बना हुआ है। स्कूली बच्चे (School children) इसी गंदे पानी से होकर स्कूल (school) आने-जाने के लिए मजबूर हैं। सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों ने (Itwa) नगर पंचायत अध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की है लेकिन उसके बाद भी जलजमाव (waterlogging) की समस्या दूर नहीं हो रही है।

हालांकि सोशल मीडिया (social media) पर जो वीडियो खूब वायरल हो रहा है वो कल का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो (viral video) में नगर पंचायत इटवा के विकास की पूरी हकीकत सामने आ रही है। इस वीडियो (viral video) से नगर पंचायत इटवा (Itwa) के विकास के दावों की पूरी पोल पट्टी खुलकर सामने आ गयी है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Itwa #viralvideo #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button