28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

ISRO चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 लॉन्चिंग के दिन चला पता

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ (S. Somnath) कैंसर से ग्रसित हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य-एल1 (Aditya-L1) मिशन अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ था, उसी दिन मुझे इस बात की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें-ISRO ने फिर रचा इतिहास, INSAT-3DS सफलतापूर्वक लांच

उन्होंने बताया की वो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, तभी उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी। एस सोमनाथ (S. Somnath) ने आगे कहा, “चंद्रयान-3 मिशन के दौरान मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हुई लेकिन मुझे इस बात का पता नहीं था कि मुझे कैंसर (cancer) है। जांच में पता चला कि उनके पेट में कैंसर (cancer) है।

भारत के सूर्य मिशन आदित्य L-1 (Aditya-L1) के लॉन्च के दिन सोमनाथ (S. Somnath) को कैंसर (cancer) जैसी जानलेवा बीमारी का पता चला था। हालांकि वो घबराए नहीं और अपना इलाज करवा शुरू किया। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में कैंसर (cancer) का इलाज कराना शुरू कर दिया था। उनके परिवार वाले भी काफी परेशान हो गए थे। उनकी कीमोथैरेपी (chemotherapy) चलती रही और वो ठीक हो गए। फिलहाल उनकी दवाइयां चल रही है।”

कुछ दिनों पहले गगनयान (Gaganyaan) मिशन में शामिल चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का एलान हुआ। बतौर एस्ट्रोनॉट्स (astronauts) ग्रुप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएंगे। ये चारों भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट हैं। इस मिशन के लिए चारों ने रूस जाकर ट्रेनिंग की है। इस चारों की फिलहाल एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है। मिशन गगनयान (Gaganyaan) मिशन का टेस्ट व्हीकल की सफल लॉन्चिंग हो चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #SSomnath #cancer #ISRO

RELATED ARTICLE

close button