28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

ईरान पर इस्राइल का एक्शन, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

डेस्क। ईरान (Iran) और इस्राइल (Israel) का युद्ध इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों (missiles) और ड्रोन्स से हमला किया था। अब खबर आई है कि इस्राइल (Israel) ने भी पलटवार किया है और ईरान (Iran) पर मिसाइलों (missiles) से हमला किया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-ईरान के हमले के बाद इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) के एयरपोर्ट पर तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरान (Iran) की एक न्यूज एजेंसी ने भी दावा किया है कि ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट (airport) में धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ईरान (Iran) के कई परमाणु ठिकाने इस्फहान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान (Iran) के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं। बीते दिनों ईरान ने इस्राइल (Israel) पर 300 से ज्यादा मिसाइलों (missiles) और ड्रोन्स से हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोन्स इस्राइल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी। दरअसल ईरान (Iran) के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स (commanders) समेत सात लोगों की मौत हुई थी। ईरान (Iran) ने इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया था।

इसी हमले के जवाब में ईरान (Iran) ने इस्राइल (Israel) पर हमला किया था। हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इस्राइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे। ईरान और इस्राइल के बीच तनाव का यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी उठा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस्राइल (Israel) ने मांग की थी ईरान की सेना को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। वहीं ईरान (Iran) ने इस्राइल को चेताया था कि अगर उसने ईरान पर हमले की कोशिश की तो उसके नतीजे गंभीर होंगे।

Tag: #nextindiatimes #Iran #Israel #airport

RELATED ARTICLE

close button