37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

​​​​​लेबनान में एक साथ 1600 जगहों पर इजराइल का हमला; 500 की मौत, 1645 घायल

बेरूत। इजरायल (Israel) ने लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईडीएफ (IDF) ने लेबनान (Lebanon) में भारी तबाही मचाई है। सोमवार को इजरायल (Israel) ने हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ सबसे घातक हमला किया। इस हमले में 90 से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित करीब 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, बिल्डिंग खाली करने की दी चेतावनी

लेबनान (Lebanon) के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। घायलों की संख्या 1600 से ज्यादा है। इजरायल (Israel) ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला (Hezbollah) के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है, वहां से इजरायल पर हमले किए जाते थे या फिर वहां हमले की तैयारी की जाती थी। इस हमले पर अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की है।

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती करने का फैसला किया है। भले ही इजरायली सेना लगातार लेबनान (Lebanon) पर हवाई हमले कर रही है, लेकिन इजरायली (Israel) प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं है। जबकि हिजबुल्ला (Hezbollah) ने कहा है कि वह इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है।

इजरायली (Israel) सेना ने खासतौर से हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी लेबनान (Lebanon) के आम जनों को सशस्त्र संगठन के ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी है। इजरायल ने कहा है कि हिजबुल्ला (Hezbollah) लड़ाई में नागरिकों को ढाल बनाने के लिए उनके घरों से हमले कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Lebanon #Hezbollah

RELATED ARTICLE

close button