37.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

सीरिया में इजरायल ने मचा दी तबाही, 250 जगहों पर की एयर स्ट्राइक

दमिश्क। इजरायली (Israel) ने रविवार को सीरिया में हवाई अभियान शुरू किया था, जो सोमवार को भी जारी रहा। दो सीरियाई सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली विमानों ने सीरिया (Syria) के कम से कम तीन प्रमुख सैन्य ठिकानों पर बमबारी की है, जिसमें दर्जनों हेलीकॉप्टर (helicopters) और फाइटर जेट (fighter jets) शामिल थे। असद के सत्ता से हटने के बाद यह सीरिया में हवाई हमलों की सबसे बड़ी लहर है।

यह भी पढ़ें-टूट गया युद्धविराम, इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक

इजरायल (Israel) ने 250 से ज्यादा एयरस्ट्राइक (airstrikes) की है, जिसमें सीरियाई हथियार भंडार को निशाना बनाया गया है। इजरायल को डर है कि ये असद शासन के खतरनाक हथियार चरमपंथियों के हाथों में पड़ सकते हैं। इजरायल की पैदल सेना भी सीरिया (Syria) में घुस चुकी है। इजरायली सैनिक सीरिया की राजधानी दमिश्क से लगभग 25 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पहुंच चुके हैं।

सीरियाई सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि इजरायली (Israel) सैनिक कताना तक पहुंच चुके हैं। यह इलाका गोलान हाइट्स के सीरियाई क्षेत्र से करीब 10 किमी दूर है। ब्रिटेन स्थित युद्ध ऑब्जर्वर ने सोमवार को एएफपी को बताया कि इजरायल ने सोमवार को सीरिया (Syria) में सैन्य ठिकानों पर 100 से अधिक हवाई हमले किए। इसमें बरजा वैज्ञानिक शोध केंद्र भी शामिल है। पश्चिमी अधिकारियों को संदेह है कि इस केंद्र संबंध दमिश्क में रासायनिक हथियारों के उत्पादन से है।

अनुमान के अनुसार रविवार से अब तक इजरायल (Israel) ने सीरियाई सैन्य ढांचे पर करीब 250 हवाई हमले किए हैं। इजरायली आउटलेट वाईनेट की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी अधिकारियों का मानना है कि अगर मौजूदा रफ्तार से हमले जारी रहे तो सीरियाई वायु सेना कुछ ही दिनों में लगभग नष्ट हो जाएगी। इसके बाद विद्रोही समूह और भविष्य में सीरिया (Syria) की कोई सरकार इजरायल के लिए हवाई खतरा नहीं होगी।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Syria #airstrikes

RELATED ARTICLE

close button