37.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

इजरायल ने लिया इंतकाम, 4 बंधक छुड़ाकर 210 फिलिस्तीनियों की ली जान

इजराइल। इजरायल (Israel) ने हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से बंधकों को बचाने के लिए शनिवार को अपना सबसे बड़ा अभियान चलाया। मध्य गाजा (Gaza) में भीषण लड़ाई के बीच अपहर्ताओं के चंगुल से चार इजराइली (Israel) लोगों को सकुशल मुक्त करा लिया। हमास (Hamas) ने दावा किया है कि इजरायल (Israel) के हमले में बच्चों सहित 210 फलस्तीनी (Palestinians) मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-चीनी नागरिक ने जेल में काट लिया प्राइवेट पार्ट, मचा हड़कंप

मुक्त कराए गए लोगों का फलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को किए गए हमले के दौरान अपहरण कर लिया था। इजराइली (Israel) सेना ने कहा कि उसने दिन के दौरान चलाए गए अभियान में नुसीरात में एक जटिल अभियान में नोआ अर्गामानी (25), अल्मोग मीर (21), एंड्री कोज़लोव (27) और श्लोमी जिव (40) को मुक्त करा लिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) और उसके साथ तेज हवाई हमला मध्य गाजा (Gaza) के अल-नुसीरत में हुआ, जो एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और अक्सर इजरायल (Israel) और हमास के बीच संघर्ष का क्षेत्र बना रहता है। एक इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगर ने कहा कि यह ऑपरेशन नुसीरात में एक आवासीय पड़ोस के मध्य में हुआ जहां हमास (Hamas) ने बंधकों को दो अलग-अलग अपार्टमेंट ब्लॉकों में रखा था। हमले के दौरान इजरायली सेना पर भीषण गोलीबारी हुई और उन्होंने आसमान से गोलीबारी करके जवाब दिया।

इजराइल (Israel) का कहना है कि 130 से अधिक बंधक अभी भी बचे हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई को मृत माना जा रहा है। बंधकों की वापसी के मुद्दे पर इजराइल में लोगों में रोष गहराता जा रहा है। युद्ध शुरू होने के बाद से अभियान चलाकर बचाए गए कुल बंधकों की संख्या सात हो गई है। हमास (Hamas) ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल (Israel) पर अचानक हमला कर लगभग 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों का अपहरण कर लिया था।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hamas #Gaza

RELATED ARTICLE

close button