24.3 C
Lucknow
Wednesday, October 30, 2024

तुर्की की धमकी के बाद भड़का इजरायल, मंत्री बोले-‘सद्दाम हुसैन जैसा हाल होगा’

Print Friendly, PDF & Email

वॉशिंगटन। मिडिल ईस्ट में इजरायल (Israel) को घेरने में सभी मुस्लिम देश लगे हैं। हिजबुल्लाह जहां ईरान के समर्थन से इजरायल पर हमला कर रहा है तो वहीं अब तुर्की ने इजरायल (Israel) को धमकी दी है। तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Erdogan) ने इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। क्योंकि अब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें-ईरान पर इस्राइल का एक्शन, दागी मिसाइलें, एयरपोर्ट पर हुए धमाके

एर्दोगन (Erdogan) के बयान के जवाब में इजरायल ने एर्दोगन को चेतावनी दी। इजरायल (Israel) ने कहा कि एर्दोगन का अंजाम इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) जैसा होगा, जिसे फांसी दी गई थी। इजरायली विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘इजरायल (Israel) पर हमला करने की धमकी देकर एर्दोगन सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि वहां क्या हुआ और कैसे खत्म हुआ।’

अपने ट्वीट में उन्होंने सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) और एर्दोगन की फोटो भी शेयर की। काट्ज का बयान तब आया है जब एर्दोगन (Erdogan) ने कहा था कि तुर्की इजरायल (Israel) में घुस सकता है, जैसे वह अतीत में लीबिया और नागोर्नो-काराबाख में घुसा था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका हस्तक्षेप किस तरह का होगा। एर्दोगन इजरायल (Israel) के गाजा में सैन्य अभियान के कट्टर विरोधी रहे हैं।

अपने रक्षा उद्योग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने एक भाषण के दौरान युद्ध पर चर्चा शुरू की। अपनी पार्टी की मीटिंग में एर्दोगन (Erdogan) ने कहा, ‘हमें बहुत मजबूत होना चाहिए ताकि इजरायल (Israel) फिलिस्तीन के साथ ये हास्यास्पद चीजें न कर सके। हम जैसे काराबाख में घुसे, जैसे लीबिया में घुसे वैसा ही हम कर सकते हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम ऐसा न कर पाए। हमें मजबूत रहना होता, ताकि हम ऐसे कदम उठा सकें।’ इजरायल (Israel) ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Erdogan #SaddamHussein

RELATED ARTICLE

close button