35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

इजरायल का ईरान पर भीषण हमला, 100 से ज्यादा फाइटर जेट से बरसाए बम

तेल अवीव। इजरायल (Israel) ने ईरान पर हमला बोल दिया है। ईरान (Iran) की मीडिया के मुताबिक राजधानी तेहरान (Tehran) समेत आसपास के शहरों में जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं। शनिवार की सुबह-सुबह यह हमला हुआ है। तेहरान (Tehran) के करीब एक मिलिट्री साइट को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें-सिनवार की मौत के बाद बौखलाया हिजबुल्लाह, नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक

इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी ईरान (Iran) पर हमले की पुष्टि कर दी है। एक बयान में आईडीएफ (IDF) ने कहा कि वह ईरानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला कर रहा है। इजरायल (Israel) ने कहा कि यह महीनों से ईरान की ओर से लगातार हो रहे हमलों का जवाब है। दरअसल ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था।

इजरायली मिलिट्री (Israeli military) ने कहा, ‘ईरान (Iran) का शासन और उसके प्रॉक्सी 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल (Israel) पर हमला कर रहे हैं। ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। यह इजरायल (Israel) का कर्तव्य है।’ इजरायली सेना ने आगे कहा कि सुरक्षा के लिए जो कुछ करना पड़ेगा करेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने लगभग 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। ये हमले उसी समय हुए जब इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के खिलाफ जवाबी हमला शुरू किया था। SANA का दावा है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ इजरायली मिसाइलों को तबाह कर दिया। अधिकारी अभी भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Iran #IDF

RELATED ARTICLE

close button