30.1 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

भीषण जंग के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की एंट्री पर लगाया बैन

Print Friendly, PDF & Email

यरुशलम। ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर बीती रात हमला बोल दिया। ईरान की तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइलें (Missiles) दागी गईं। ईरान (Iran) के हमले के बाद इजरायल एक्शन में है। इन हमलों के बाद इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है। इजरायल ने अपने देश में संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें-ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इजरायल ने कहा कि उसने यूएन (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इजरायल (Israel) ने बताया कि ईरान द्वारा मिसाइल हमले के निंदा ना करने की वजह से उसने ये कार्रवाई की है। उधर इजरायल (Israel) पर मिसाइल (Missiles) अटैक के बाद ईरान के राष्ट्रपति कतर रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन कतर (Qatar) की निर्धारित यात्रा पर रवाना हुए हैं।

गुटेरेस (Antonio Guterres) पर इजराइल (Israel) का आरोप है कि वह आतंकवादी संगठनों, जैसे हमास और हिजबुल्ला के समर्थन में खड़े हैं। काट्ज ने कहा कि “गुटेरेस एक ऐसे महासचिव हैं, जो आतंकियों, बलात्कारी और हत्यारों का समर्थन कर रहे हैं।” इजराइल ने यह स्पष्ट किया कि वे अपनी नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे गुटेरेस उनके साथ हों या नहीं।

आपको बता दें कि इजरायल (Israel) पर बीती रात ईरान (Iran) ने एक के बाद एक कई मिसाइलों से हमला किया। हालांकि इजरायल ने मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया। इजरायल ने कहा कि वो ईरान के हमले का करारा जवाब देगा। बता दें कि ईरान (Iran) के हमले से पहले अमेरिका ने इजरायल को चेताया भी था। अमेरिका ने चेतावनी में कहा था कि ईरान कुछ ही घंटों के भीतर बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बना सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Iran #AntonioGuterres

RELATED ARTICLE

close button