डेस्क। आज इजरायली (Israel) सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर सैकड़ों मिसाइल दागी है। आईडीएफ (IDF) ने बताया कि लेबनान (Lebanon) में किए इस हमले में 50 हिजबुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया है। इजरायल (Israel) के इन भीषण हवाई हमलों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के 6 टॉप कमांडर भी ढेर हो गए।
यह भी पढ़ें-इजरायल ने गाजा की मस्जिद पर किया हवाई हमला, 18 लोगों की मौत
इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि IAF के जेट विमानों ने सोमवार को इसके दक्षिणी मोर्चे पर विभिन्न हिजबुल्लाह (Hezbollah) के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला किया, जिससे उन आतंकवादियों का सफाया हो गया जो इजराइल (Israel) के उत्तरी समुदायों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इन हमलों में अहमद हसन नाजल भी मारा गया; जो बिंट जेबिल क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाले था और इजरायल (Israel) पर हमले कर रहा था।
गजर सेक्टर का प्रभारी हसिन तलाल कमल, मूसा दीव बाराकत, महमूद मुसा कार्निव और बिंट जेबिल सेक्टर में तोपखाने के प्रभारी अहमद इस्माइल और अब्दुल्ला अली डिकिक भी इस हमले में मारे गए। आईडीएफ (IDF) ने हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के उन ठिकानों को भी निशाना बनाया, जहां उसने अपने बुनियादी ढांचे और भूमिगत मुख्यालय बना रखे थे। इसके अलावा हिजबुल्लाह (Hezbollah) की अजीज यूनिट के 50 ठिकाने और नासिर यूनिट के 30 ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।
हैगारी ने कहा कि आतंकवादी हिजबुल्लाह (Hezbollah) की गैलील पर विजय योजना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे। खुफिया निदेशालय से सटीक जानकारी का उपयोग करते हुए, उत्तरी कमान और संचालन निदेशालय के साथ मिलकर, 100 जेट विमानों ने हिजबुल्लाह की राडवान सेना, नत्जर, बदर और अजी युनिट्स पर हमला किया।
Tag: #nextindiatimes #Israel #Hezbollah #Lebanon