18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, दो घंटे से सेवाएं ठप; साइबर अटैक की आशंका

डेस्क। IRCTC की वेबसाइट (website) अगले एक घंटे के लिए ठप हो गई है। इसके चलते रेल टिकटों (tickets) की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इससे यात्रियों (passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही IRCTC की साइट ठप पड़ गई।

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा: कोच से अलग हुआ जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन और फिर..

IRCTC ने बयान जारी कर कहा साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी। वेबसाइट की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया (social media) पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

कहा जा रहा है कि आमतौर पर IRCTC की वेबसाइट मेंटेनेंस का काम 11 बजे के बाद होता है कि लेकिन आज इससे पहले जल्दी हो गया। लोग साइबर अटैक (cyber attack) की बात कर रहे हैं क्योंकि 10 बजे से एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है जबकि 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है। IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। यात्री (passengers) परेशान हैं। एक्स पर अपनी तकलीफ जाहिर कर रहे हैं।

वेबसाइट आज सुबह 10 बजे के पहले से ही डाउन है और अभी तक साइट पर जाने पर मेंटेनेंस का ही मैसेज मिल रहा है। रेलवे या IRCTC की ओर से अभी तक कोई बयान आया है कि आखिर वेबसाइट डाउन क्यों है। सुबह 10-11 बजे के बीच तत्काल टिकट की बुकिंग होती है। IRCTC के एप और मोबाइल दोनों में दिक्कत आ रही है। यूजर्स एप भी ओपन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि साइट ओपन होने के बाद मेंटेनेंस का मैसैज मिल रहा है।

Tag: #nextindiatimes #IRCTCDOWN #passengers

RELATED ARTICLE

close button