34.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

IPL 2025: किस बॉल से खेले जाते हैं आईपीएल के मैच, कीमत सुन चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत आज बस थोड़े ही समय बाद होने जा रही है। लीग के 18वें सीजन में कई नए नियम भी लागू होने वाले है। आईपीएल के इतिहास में पिछले 17 सीजन से बल्लेबाजों (batsmen) का बोलबाला रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि इस लीग में जिस गेंद (ball) से मैच खेले जाते हैं, वो बॉल कौन सी होती है और उसकी कीमत कितनी होती है?

यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से पहले टीम इंडिया ने क्यों पहना सफेद ब्लेजर, ये है वजह

IPL में जो गेंद इस्तेमाल में लाई जाती है, वो कूकाबूरा की होती है। गेंद का रंग सफेद होता है। इस बॉल (ball) का इस्तेमाल सिर्फ IPL में ही नहीं बल्कि ICC टूर्नामेंट से लेकर किसी भी बाइलेटरल सीरीज में भी होता है। दुनिया में कहीं भी व्हाइट बॉल क्रिकेट होती है तो कूकाबूरा बॉल ही इस्तेमाल होती है। अब आप जानना चाहते होंगे कि ऐसा क्या खास है इस बॉल (ball) में? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको कूकाबूरा बॉल का इतिहास समझना होगा।

इसकी शुरुआत 1970 के दशक से होती है। जब वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट की शुरुआत हुई और डे-नाइट मैच का कॉन्सेप्ट आया तो पहली बार कूकाबूरा ने ही व्हाइट बॉल बनाई। यह गेंद इतनी सख्त होती है कि कई बल्लेबाजों (batsmen) का बल्ला भी टूट जाता है तो कई बार बाउंड्री पार शीशे भी टूट जाते हैं। कूकाबूरा गेंद की खासियत ये है कि इसकी लेदर क्वालिटी है। इसके कारण ही गेंद को लंबी दूरी ट्रेवल करने में मदद मिलती है।

यही कारण है कि आईपीएल में खूब चौके-छक्के लगते हैं। गेंद (ball) की सीम के अंदर की दो लेयर ही बस हाथों से सिली होती है। बाकी सारी सिलाई गेंद में मशीन से की जाती हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी कूकाबूरा बॉल का इस्तेमाल होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गेंद की कीमत करीब 18000 रुपये तक की होती है।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #IPL

RELATED ARTICLE

close button