36.1 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

IPL 2025: नौवें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए एमएस धोनी, जानें वो कारण

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 8वें मैच में सीएसके की टीम का सामना आरसीबी (RCB Vs CSK) से हुआ। चेपॉक में आरसीबी की टीम ने इस मैच में सीएसके को बुरी तरह रौंद दिया। सीएसके की हार में एमएस धोनी (MS Dhoni Batting No. 9) को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है क्योंकि जीत के लिए सीएसके को 13 के ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी लेकिन धोनी बैटिंग (batting) करने के लिए नंबर 9 पर उतरे।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप क्या होता है, जानें यहां

यह देखकर हर कोई हैरान रह गया कि उन्होंने खुद से पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा। धोनी (MS Dhoni) नंबर 9 पर आए और 16 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और एमएस धोनी के साथ खेल चुके इरफान पठान ने भी उनके 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर में से एक माना जाता है लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका यह टैग धूमिल होता दिख रहा है। अगर समय पर आकर मैच को फिनिश नहीं करेंगे तो उन्हें क्यों फिनिशर कहा जाएगा। धोनी की तारीफ इसलिए होती थी क्योंकि वह कठिन परिस्थितियों में आकर मैच को निकालते थे और अपनी टीम को जीत दिलाते थे। लेकिन अब उनकी फिनिशर की छवि धूमिल हो रही है।

आपको बता दें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ खेल चुके इरफान पठान ने भी उनके 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कभी धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फेवर में नहीं होउंगा। यह टीम के लिए सही नहीं है।’

Tag: #nextindiatimes #RCBVsCSK #MSDhoni

RELATED ARTICLE

close button