23 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

IPL 2025 के शेड्यूल और वेन्यू का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगे। जबकि फाइनल मैच भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

बता दें कि कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान करीब एक दशक बाद आईपीएल फाइनल (IPL 2025) की मेजबानी करेगा। इससे पहले इस मैदान ने 2013 और 2015 में खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी। इसके अलावा 3 मई को यहां क्वालीफायर 2 भी खेला जाएगा। इसके साथ ही 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के होम ग्राउंड को प्लेऑफ मैचों की मेजबानी भी मिल गई है। क्वालीफायर 1 (20 मई) और एलिमिनेटर (21 मई) हैदराबाद में खेले जाएंगे।

IPL 2025 में 10 टीमें 12 डबल हेडर के साथ 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। हर बार की तरह लीग के शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे, जबकि डबल हेडर वाले दिन दिन का पहला मैच 3.30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में 70 लीग मैच के बाद एक दिन का आराम होगा और फिर प्लेऑफ में पहुंची 4 टीमें क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 मैच खेलेंगी और दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने कप्तानों की घोषणा की। 27 करोड़ रुपये में साइन किए गए ऋषभ पंत सुपर जायंट्स की अगुआई करेंगे जबकि 26.75 करोड़ रुपये में चुने गए श्रेयस अय्यर किंग्स की कमान संभालेंगे। आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया। केवल दो टीमों- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के लिए अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #KKR #RCB

RELATED ARTICLE

close button