28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

आज से शुरू होगी IPL 2025 की मेगा नीलामी, लगेगी 641.50 करोड़ की बोली

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी (auction) आज से शुरू हो रही है। यह आज यानी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा (Jeddah) में होगी और 577 खिलाड़ी (players) हैमर के नीचे आएंगे। आईपीएल (IPL) की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एकमात्र ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने छह रिटेंशन के अपने पूरे कोटे का उपयोग किया। 577 खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर सहित 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है। मार्की प्लेयर्स सबसे पहले (IPL) नीलामी (auction) में आएंगे। इसके बाद अन्य कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।

पिछले तीन सत्र में 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर भी बड़ी बोली लग सकती है। केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर भी बड़ी बोली के दावेदारों में शामिल हैं। अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेंगी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है।

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की क्षमता से सभी टीमें वाकिफ हैं। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी में वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। विदेशी क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी बोली में शामिल होंगे जिन्हें पिछली बार कोलकाता ने आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे बड़ी बोली 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #auction

RELATED ARTICLE

close button