स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन का शुक्रवार से आगाज हो गया। आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार जीत दर्ज की। सीएसके ने (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई (Chennai) चेपॉक स्टेडियम में खेले गए ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सीएसके के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें-IPL से पहले बदल गया CSK का कप्तान, धोनी की जगह इनको मिली जिम्मेदारी
इस लक्ष्य को सीएसके (CSK) ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) को कप्तान फाफ डु प्लेसिस 35 और विराट कोहली (Virat Kohli) 21 रन ने तेज शुरुआत दी। चेन्नई (Chennai) के लिए शिवम दुबे 28 गेंदों में नाबाद 34 और रवींद्र जड़ेजा 17 गेंदों में 25 ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की अटूट साझेदारी की और चेन्नई को जीत दिलाई।
गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने पहला मैच खेला और विजयी पताका फहराई। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत के 25 गेंदों पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी ने एक समय संकट में दिख रही (RCB) का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन तक पहुंचा। टीम ने 11.4 ओवर में 78 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज खो दिए। इसके बाद दोनों ने 50 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी की। रावत ने तीन छक्के और चार चौके लगाए जबकि कार्तिक ने दो छक्के और तीन चौके लगाए।
चेन्नई (CSK) के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके। हमान ने अपने पहले और मैच के पांचवें ओवर में डु प्लेसिस को रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही चलता किया। अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर (RCB) को बड़ा दिया। मैच के 11वें और अपने दूसरे ओवर में रहमान ने एक बार फिर आरसीबी को दो झटके दिए। कोहली को रवींद्र जड़ेजा ने कैच आउट किया जबकि कैमरून ग्रीन (18) बोल्ड हुए।
Tag: #nextindiatimes #RCB #CSK #IPL2024