29 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, दो हफ्ते बाद मिली राहत

हरियाणा। हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन (farmer) के चलते रोकी गई सेवाओं (Internet services) को बहाल करना शुरू कर दिया है। हरियाणा (Haryana) के सात जिलों में 13 फरवरी से इंटरनेट सेवाएं बंद थीं। कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और हिसार में आज सुबह इंटरनेट सेवा (Internet services) शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-29 फरवरी तक टला किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर कैंडल मार्च आज

इंटरनेट (Internet services) शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं माना जा रहा है कि सरकार अब सील किए गए रास्ते पर भी कुछ राहत दे सकती है। किसान (farmer) आंदोलन के चलते गत 13 फरवरी से ही इंटरनेट सेवाएं (Internet services) बंद चल रही थीं, इसके साथ ही पंजाब (Punjab) से लगती जिले की सीमाएं भी सील की गई थीं। जिला के पेहवा इलाके के पंजाब (Punjab) से लगते ट्यूकर और इस्मा इलाहाबाद के कुम्हार माजरा बॉर्डर को सील किया हुआ था जबकि नेशनल हाईवे 44 को भी शाहाबाद में मारकंडा नदी (Markanda river) के पास सील कर दिया था।

देर रात तक सरकार की यह पाबंदी जारी रही लेकिन आज सुबह से जैसे ही इंटरनेट सेवाएं (Internet services) बहाल हुई तो लोगों को बड़ी राहत मिली। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आज से ही सील की गई सीमाओं के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर भी कुछ राहत दी जाए। उधर किसानों (farmer) का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक स्थगित होने के बाद दिल्ली प्रशासन ने राजधानी दिल्ली की तरफ बॉर्डर (borders) आंशिक रूप से खोलने शुरू कर दिए हैं।

किसान (farmer) आंदोलन में ढील के बाद शनिवार को नेशनल हाईवे-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर की सर्विस रोड से दिल्ली पुलिस ने बुलडोजर (bulldozers) की मदद से बैरिकेड्स हटा दिए। बहादुरगढ़ में भी टीकरी बॉर्डर (Tikri border) का एक हिस्सा खोल दिया गया। पुलिस ने छह में से 5 लेयर की बैरिकेडिंग हटाई हैं। रात तक पुलिस कंक्रीट की दीवार हटाने में जुटी रही। रविवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #farmer #internetservices #haryana

RELATED ARTICLE

close button