27 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

अचानक ठप हुई इंस्टाग्राम की सर्विस, यूजर्स को हो रही परेशानी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) की सर्विस आज मंगलवार को एक बार फिर से ठप हो गई। ऐप्लिकेशन (application) के अचानक डाउन होने की वजह से कई सारे यूजर्स ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। सोशल मीडिया और अलग अलग वेबसाइट के आउटेज को चेक करने वाली वेबसाइट्स Downdetector पर भी लोगों ने इंस्टाग्राम (Instagram) डाउन होने की रिपोर्ट की है।

यह भी पढ़ें-LPG उपभोक्ता जल्दी से कर लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन

Downdetector पर करीब एक हजार यूजर्स ने Instagram के डाउन होने की शिकायत की। इंस्टाग्राम (Instagram) आउटेज की यह समस्या दोपहर 12 बजे के आस पास रही। यूजर्स ने अपनी शिकायत में लिखा की वह ऐप्लिकेशन (application) को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स ने भारी संख्या में ऐप्लिकेशन के अपने आप लॉग आउट होने की शिकायत की।

अगर आपको भी इंस्टाग्राम (Instagram) इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है तो हो सकता है कि यह आउटेज के कारण ही हो। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को स्मार्टफोन और वेब दोनों ही फॉर्मेट में ऐप्लिकेशन (application) को यूज करने में समस्या हो रही है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की। यूजर्स का कहना है कि वह जब किसी रील्स या फिर पोस्ट को ओपन कर रहे हैं वह ओपन नहीं हो रही हैं।

यूजर्स ने पोस्ट होने में दिक्कत की भी शिकायत की। इंस्टाग्राम (Instagram) के वेब यूजर्स जब ऐप्लिकेशन को ओपन कर रहे हैं तो उन्हें डिस्प्ले पर “Sorry, Something Went Wrong” लिखा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई सारे यूजर्स का कहना है कि उनका इंस्टाग्राम चल रहा है लेकिन बीच बीच में हैंग जैसी समस्या आ रही है। हालांकि अभी इस आउटेज को लेकर इंस्टाग्राम और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Tag: #nextindiatimes #Instagram #application

RELATED ARTICLE

close button