30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकियों के मारे जाने की सूचना, सेना के कैप्टन भी शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (terrorists) के समूल नाश के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों और कईं अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान (search operation) जारी हैं। पटनीटॉप की पहाड़ियों के निकट अकार के जंगलों में देर शाम आतंकियों (terrorists) के होने की खबर मिली, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च अभियान (search operation) चलाया।

यह भी पढ़ें-अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में भी मुठभेड़ जारी, दो जवान हो चुके हैं शहीद

देर रात आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। आज सुबह डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया। इस बीच एक बार फिर सुरक्षा कर्मियों का सामना आतंकियों (terrorists) से हुआ। सुबह से ही सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकी (terrorists) को घायल कर दिया था।

अभी तलाशी जारी ही थी की अभियान (search operation) के दौरान मुठभेड़ में एक सेना अधिकारी (Army Captain) भी घायल हो गए। जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर ऑपरेशन का नेतृत्व किया और आतंकवादियों (terrorists) को मार गिराने के लिए साथियों को निर्देशित करना जारी रखा।

हालांकि उन्होंने कहा कि आतंकियों (terrorists) की गोलीबारी के कारण कैप्टन को गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोटों के कारण कैप्टन ने दम तोड़ दिया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उधर सेना ने बुधवार सुबह डोडा के जंगलो में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी (terrorists) को घायल कर दिया। घटनास्थल से सेना ने एम4 राइफल भी बरामद की। वहीं, इलाके में खून के धब्बे भी दिखे। इसी के साथ मौके से रूकसैक भी जब्त किया गया।

Tag: #nextindiatimes #terrorists #JammuKashmir

RELATED ARTICLE

close button