भोपाल। दिल्ली के बाद अब झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) में बम की सूचना के बाद रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati station) पर ट्रेन को शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे रोक लिया गया। आरपीएफ (RPF) व जीआरपी ने बोगी में चेकिंग की। मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुला लिया गया। इस मामले में झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) में यात्रा कर एक यात्री को RPF ने अरेस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए स्कूल
बता दें कि बम मिलने की सूचना के बाद भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati station) पर ट्रेन को रोका गया था। इसके बाद पुलिस की टीम झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) की सर्चिंग की जा रही थी। आरपीएफ के कंट्रोल रूम को एक कॉल के जरिए ट्रेन में बम होने की जानकारी दी गई थी। एहतियात के तौर पर लगातार ट्रेन की सर्चिंग की जा रही थी। इस ट्रैक की दूसरी ट्रेनों को भी आने नहीं दिया गया था। इसके बाद साइबर टीम (cyber team) कॉल करने वाले नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी।
फिलहाल बम की सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल ट्रेन (Jhelum Express) में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने ही पुलिस को बम होने की जानकारी दी थी। पुलिस कॉलर से पूछताछ में जुट गई है। बम की सूचना के बाद करीब 35 मिनट तक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati station) पर खड़ी रही।
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली (Delhi) के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना के ईमेल से अफरातफरी मच गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में स्कूलों (schools) को खाली कराया गया था। जांच के दौरान बम जैसी तो कोई वस्तु नहीं मिली लेकिन अगले दिन स्कूलों (schools) में छात्र-छात्राओं (students) की उपस्थिति में कमी देखने को मिली थी।
Tag: #nextindiatimes #JhelumExpress #train