डेस्क। नए महीने की आज से शुरुआत हो गई है लेकिन सुबह-सुबह महंगाई का तगड़ा झटका लोगों को लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आज से LPG सिलेंडर और जेट फ्यूल की कीमतों (price) में इजाफा कर दिया है। नई दरें आज से ही लागू होंगी। OMCs ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें-नए साल पर मिली सौगात, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत
नई कीमतें जारी होने के बाद अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें (price) आज से 25 रुपये बढ़ गईं। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की खुदरा कीमत 1795 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके पहले फरवरी में 14 रुपए प्रति सिलेंडर और जनवरी में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर दाम बढ़े थे। हालांकि घरेलू एलपीजी (LPG) सिलिंडर यानी घरेलू रसोई गैस के दाम (price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज से ही लागू हो जाएगी।
कमर्शियल LPG सिलेंडर के साथ और झटका लगा है। तेल कंपनियों (Oil companies) ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमतों (price) में भी इजाफा किया है। इसके तहत कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है। कीमतों (price) में लगातार चार कटौती के बाद इजाफा किया है। जेट फ्यूल (jet fuel) की बढ़ी हुई नई दरें भी आज से लागू होंगी।

हालांकि फरवरी महीने से पहले 2024 की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने लोगों को थोड़ी राहत देते हुए 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमतों में मामूली कटौती की थी। इसके दौरान दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर की कीमत (price) 1.50 पैसे से लेकर 4.50 रुपए तक सस्ता हुआ था। पर इन सबके बीच घरेलू इस्तेमाल वाले 14 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमतों (price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को बदलाव किया गया था। इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।
Tag: #nextindiatimes #LPG #LPGPRICE #cylinder