17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

सलमान खान के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, मची अफरा-तफरी

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दो बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें-ईद पर सलमान खान का बड़ा तोहफा, अगली फिल्म ‘सिकंदर’ का किया ऐलान

फिलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के वक्त सलमान खान (Salman Khan) घर पर ही थे। पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर सवार होकर बांद्रा वेस्ट स्थित सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने लगातार चार राउंड फायरिंग की।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन (Mumbai Police) की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सलमान खान (Salman Khan) के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है।

बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा की समीक्षा की थी और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। कुछ दिन पहले अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गुर्गों ने हमला किया था। कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके करीबी रिश्ते थे। वैसे तो सलमान खान (Salman Khan) को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है, लेकिन आज उनके आवास के सामने हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #firing #SalmanKhan

RELATED ARTICLE

close button