20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

भारत की सैटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने किया लॉन्च

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। एलन मस्क की कंपनी SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट की मदद से आज भारत के सबसे उन्नत संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन satellite) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गया है। GSAT-20 (GSAT N-2) सैटेलाइट को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें-Elon Musk का Whatsapp पर बड़ा आरोप, बोले-‘रोज रात को होता है डेटा एक्सपोर्ट’

GSAT N-2 सैटेलाइट (satellite) दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट प्रदान करेगा। सैटेलाइट (satellite) 32 उपयोगकर्ता बीम से सुसज्जित है, जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र पर आठ संकीर्ण स्पॉट बीम तथा शेष भारत में 24 विस्तृत स्पॉट बीम शामिल हैं। सभी 32 बीम को भारत में स्थित हब स्टेशनों से सपोर्ट किया जाएगा। ये सेटेलाइट्स इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने में भी मदद करेगा।

स्पेसएक्स (SpaceX) इंडिया के लिए यह इस तरह का पहला प्रक्षेपण है। इसे अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन 9 रॉकेट से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सबसे शानदार संचार उपग्रह को लॉन्च किया गया।

इस लॉन्चिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो को स्पेसएक्स (SpaceX) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। दरअसल, इस सैटेलाइट वजन 4700 किलोग्राम है। इतने भारी वजन के सैटेलाइट्स (satellite) को लॉन्च करा पाना भारतीय रॉकेट्स के लिए मुमकिन नहीं थी, इसलिए स्पेसएक्स की मदद ली गई। भारत का अपना रॉकेट ‘द बाहुबली’ या लॉन्च व्हीकल मार्क-3 अधिकतम 4000 से 4100 किलोग्राम तक के वजन को अंतरिक्ष कक्षा में ले जा सकता था।

Tag: #nextindiatimes #SpaceX #satellite #ISRO

RELATED ARTICLE

close button