16 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ को मिला विनर, शिलांग के स्टीव जिरवा ने जीता खिताब

मुंबई। डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ (India’s Best Dancer Season 4) का तीन महीने बाद समापन हुआ। 10 नवंबर को इसका ग्रैंड फिनाले था, जिसकी ट्रॉफी शिलांग (Shillong) के स्टीव जिरवा (Steve Jirwa) ने उठा ली। इसके साथ ही उन्हें 15 लाख रुपय विनिंग अमाउंट भी मिला। साथ ही एक चमचमाती कार भी दी गई।

यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

वहीं उनके कोरियोग्राफर (choreographer) रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये प्राइज के तौर पर दिए गए। स्टीव (Steve Jirwa) का मुकाबला, हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना और आदित्य मालवीय से था, जिन्हें उन्होंने हरा दिया। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ (India’s Best Dancer Season 4) में बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर ने बतौर जज अपनी शुरुआत की थी। वह कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस के साथ जज पैनल में शामिल हुई थीं।

इस डांस रियलिटी शो India’s Best Dancer Season 4 को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था। स्टीव जिरवा (Steve Jirwa) 17 साल के हैं। उन्होंने अपनी जीत के बारे में कहा, ‘मैं अपने कोरियोग्राफर (choreographer) रक्तिम की मदद से यह शो जीतकर बहुत खुश हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपना सच होने जैसा है। यहां तक कि मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं। जब मेरा नाम विनर के रूप में अनाउंस किया गया तो वो खुशी से झूम उठे। हमारे शहर से कोई भी इस तरह के स्टेज पर नहीं आया और शो नहीं जीता।’

स्टीव जिरवा (Steve Jirwa) ने बातचीत में बताया, ‘बचपन में जहां मैं चल नहीं सकता था। आज मैं बहुत अच्छा डांस करता हूं। मेरे फुटवर्क की तारीफ होती है। मुझे यकी नहीं होता कि बचपन में चल नहीं पाता था। मेरी नानी ने मुझे इससे उबरने में मदद की। उनकी मेहनत के कारण हीमैं आज चल पा रहा हूं और डांस भी कर सकता हूं।’

Tag: #nextindiatimes #SteveJirwa #IndiasBestDancerSeason4

RELATED ARTICLE

close button