नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में 26 जुलाई से शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया है। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें-ओलंपिक में पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत, मालदीव की खिलाड़ी को दी मात
मनु भाकर (Manu Bhaker) पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक (Olympics) शूटिंग में भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए। फाइनल में मनु भाकर (Manu Bhaker) का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। भाकर (Manu Bhaker) ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।
इससे पहले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के पहले दिन शाम होते-होते भारत के लिए अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर (Manu Bhaker) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक (Olympics) रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया।
वहीं दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता। ओलंपिक (Olympics) में भारत के लिए इससे पहले राजवर्धन ने 2004 में सिल्वर, 2008 बीजिंग ओलंपिक (Olympics) में अभिवन बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। मनु (Manu Bhaker) शूटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पांचवीं खिलाड़ी बनीं।
Tag: #nextindiatimes #Olympics #ManuBhaker