स्पोर्ट्स डेस्क। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 82 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम (Indian team) ने आसानी से सिर्फ 1 विकेट गंवाकर टारगेट को चेज कर लिया।
यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, ये गेंदबाज हुआ बाहर
इस टूर्नामेंट Under-19 World Cup 2025 में ये भारतीय टीम (Indian team) की लगातार छठी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आसानी से 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। भारतीय टीम ने साल 2023 में भी शेफाली वर्मा की कप्तानी में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारतीय गेंदबाजों ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2025) के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 83 रन की जरूरत थी। जिसे आसाना से भारतीय टीम ने चेज कर लिया। भारत की ओर से जी त्रिसा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शबनम शकील को एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले Under-19 World Cup 2025 में गेंदबाजों के कमाल के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 82 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। टीम इंडिया की ओपनर जी कामिनी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं थी। हालांकि दूसरी ओपनर और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जी त्रिसा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं सानिका चालके 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
Tag: #nextindiatimes #Under19WorldCup2025 #SouthAfrica