32 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

भारतीय टीम ने रांची टेस्‍ट किया अपने नाम, चमके ये दो खिलाड़ी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। शुभमन गिल (Shubman Gill) और ध्रूव जुरैल (Dhruv Jurail) के बीच छठे विकेट के लिए 72 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम (Indian team) ने सोमवार को इंग्‍लैंड (England) को चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम (Indian team) ने पांच मैचों की सीरीज अपने कब्‍जे में कर ली है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों बना दिया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम (Indian team) ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। इंग्‍लैंड (England) की पहली पारी 353 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई थी। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्‍लैंड (England) के बल्‍लेबाजों ने सरेंडर किया और उसकी दूसरी पारी महज 145 रन पर ढेर हो गई।

इस तरह भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्‍य मिला। भारतीय टीम (Indian team) ने 61 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया और इंग्‍लैंड (England) के 12 साल के सीरीज जीतने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया। भारत और इंग्‍लैंड (England) के बीच पांचवां व अंतिम टेस्‍ट (Test) सीरीज के लिहाज से औपचारिक भर रह गया है, जो 7 मार्च से धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जाएगा।

रवींद्र जडेजा (4) और सरफराज खान को बशीर ने लगातार दो गेंदों में आउट करके भारत (Indian team) की मुश्किलें बढ़ा दी। यहां से (Shubman Gill) शुभमन गिल (52) और ध्रूव जुरैल (39) ने मोर्चा संभाला और संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी आगे बढ़ाई। दोनों बैटर्स ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने कोई जोखिम नहीं उठाया और मौका मिलने पर चौके भी जमाएं। गिल (Shubman Gill) और जुरैल ने 72 रन की अविजित साझेदारी करके भारत (Indian team) की जीत पर मुहर लगाई। हैदराबाद में 28 रन की शिकस्‍त सहने के बाद भारत ने जबरदस्‍त वापसी की और अगले तीन टेस्‍ट में क्रमश: 106 रन, 434 रन और 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Tag: #nextindiatimes #testseries #indianteam #england

RELATED ARTICLE

close button